Sunday, August 13, 2017

प्रधानमंत्री कार्यालय से मुझे एक मेल प्राप्त हुआ । जिसमें पीएम के  स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले भाषण के लिए इनपुटओ मांगे गए हैं । मैंने अपने सुझाव के तौर पर प्रधानमंत्री ऑफिस को लिखा कि इस बार इन्कम टैक्स-जीएसटी का भय जो देश में बन चला है,उसको खत्म करने का प्रयास करें । साथ ही चौपट होते बाजार और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर ठोस घोषणा करें । आम जनता तो कई बार 'इनपुट दे चुकी..कृप्या अब आप 'आउटपुट' दीजिए
 आवश्यकता है कि प्रधानमंत्री तक सतही हकीकत को रखा जाए । सम्भव है कि सुझाव मान्य न हो या फिर आम हो लेकिन कम से कम पीएमओ तक बात तो पहुंचेगी

No comments:

Post a Comment

उदासी में श्यामला हिल्स

श्यामला हिल्स स्थित बँगलें पर शांति थी ..वो भी शांत थे लेकिन चेहरे पर टहल रहे भाव दिलोदिमाग में चल रही परेशानी की चुगली कर रहे थे ...आँखे ...