शिवराज वाकई में तकदीर के शहंशाह है | शिवराज जी के अब तक के कार्यकाल में कई बार कुर्सी जाने की चर्चाओ का बाज़ार गर्म हुआ | कुर्सी के दावेदारों के नाम भी हवा मे तैरते रहे | लेकिन कमाल देखिए, जो नाम सबसे मजबूती से उभरा वह नेता शिवराज जी की किस्मत के आगे तनिक भी नही टिक पाया | वह नाम मुख्यधारा से सीधे हाशिए पर पहुँच गया या फिर अन्य किसी बजह से रेस से बाहर हो गया | मसलन लक्ष्मी कान्त शर्मा,कैलाश विजयवर्गीय,अनिल दवे,सुष्मा स्वराज आदि आदि ...| फिलहाल प्रदेश के सियासी हल्कों में फिर से नए समीकरण बन रहें हैं | ऐसे में मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा को एक वर्ग भविष्य का सीएम के रूप में देख रहा था | लीजिए.......क्लीन बोल्ड |
सूत्र कह रहे है कि जल्द बड़ा बदलाब होना तय है और कुछ नेताओ के नाम फिर फेहरिस्त में .... मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने का ख्वाब बुन रहे इन दावेदारों पर खुदा थोड़ा रहम करे........
सूत्र कह रहे है कि जल्द बड़ा बदलाब होना तय है और कुछ नेताओ के नाम फिर फेहरिस्त में .... मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने का ख्वाब बुन रहे इन दावेदारों पर खुदा थोड़ा रहम करे........
No comments:
Post a Comment